Sunday, September 19, 2021

कंप्यूटर की _बोर्ड क्या है?

 

Keyboard एक इनपुट डिवाइस है. Keyboard का हिंदी में मतलब कुंजीपटल होता है. इसकी सहायता से हम कम्प्यूटर को निर्देश देते है. Keyboard का  मुख्य उपयोग Text लिखने के लिए किया जाता है.

कम्प्यूटर कीबोर्ड पर इसके सभी बटन उकेरे रहते है. जिन्हे दबाने पर वहीं अक्षर, चिन्ह और संख्या टाइप होती हो जाती है जो उस बटन पर उकेरी गई है. कुछ बटनों को दबाने से विशेष कम्प्यूटर कमांड्स भी एक्टिव होकर निष्पादित हो जाती हैं.

जैसे एक कीबोर्ड बटन पर अंग्रेजी अक्षर “A” उकेरा हुआ है. जब किसी टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम में इस बटन को दबाएंगे तो “a” टाइप हो जाएगा. लेकिन, जब इसी बटन को Ctrl Button (एक और कीबोर्ड बटन) के साथ दबाएंगे तो आपके द्वारा टाइप सारा टेक्स्ट सेलेक्ट हो जाता है.

एक बात ध्यान रखें सभी कीबोर्ड बटन सॉफ्टवेयर, बटनों का प्रकार, बटनों का मिश्रण आदि के अनुसार काम बदल लेते है.

इसे Mouse की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह भी एक बहुक्रियात्मक उपकरण होता है, जो न सिर्फ लिख सकता है बल्कि कम्प्यूटर को नियंत्रित करने में भी अपनी अहम भूमिका निभाता है.

Typing on Computer Keyboard
कम्प्यूटर कीबोर्ड से टाइपिंग करने का तरीका – स्रोत: Giphy

इन्हे भी पढें:


कीबोर्ड की बनावट – Types of Keyboard Layouts in Hindi

एक कीबोर्ड पर कुंजीयों (Keys) की विशेष जमावट को ही कीबोर्ड लेआउट कहते है. कीबोर्ड लेआउट ही कीबोर्ड की बनावट, आकार तथा प्रकार को निर्धारित करता है.

आज कम्प्यूटर कीबोर्ड के विभिन्न लेआउट उपलब्ध हैं. दुनिया के अलग-अलग देशों ने अपनी भाषा और लिपि के अनुसार Keyboard Layouts विकसित किये हैं.

हम इन सभी कीबोर्ड लेआउट को मोटे तौर पर दो वर्गों में बांट सकते है:

  1. QWERTY Keyboard Layout
  2. Non-QWERTY Keyboard Layout

1. QWERTY Keyboard Layout

यह सबसे ज्यादा प्रचलित और उपयोग होने वाला कीबोर्ड लेआउट है. इसे दुनियाभर में अपनाया गया है. और आधुनिक कम्प्यूटर कीबोर्ड में इसी लेआउट को ही इस्तेमाल किया जाता है.

QWERTY Layout पर आधारित कुछ अन्य Keyboard Layouts:

  • QWERTY
  • QWERTZ
  • AZERTY
  • QZERTY

2. Non-QWERTY Keyboard Layout

जिन कीबोर्ड में QWERTY Layout को कुंजीयों की जमावट के लिए इस्तेमाल नही किया जाता हैं, उन्हे Non-QWERTY Keyboard कहते हैं. कुछ Non-QWERTY Keyboard Layouts.

  • Dvork
  • Colemak
  • Workman

कीबोर्ड के सभी बटनों की जानकारीऔर उनका उपयोग – All Keyboard Keys Name and Uses in Hindi

‘QWERTY’ Layout अब तक का सबसे प्रचलित और दुनियाभर में अपनाया गया पैटर्न है. और इस लेख में भी इसी प्रकार के Keyboard को उपयोग करना बता रहे है.

आइए, जानते है एक Keyboard में कुल कितने बटन (कुंजी) होते है? सभी बटनों का नाम, प्रकार तथा इनका क्या उपयोग है?

Computer Keyboard Charts in Hindi
एक सामान्य कीबोर्ड

एक सामान्य Keyboard में कुल 104 Keys होती है. तथा इनकी संख्या Keyboard Manufactures और Operating System पर भी निर्भर करती है. इसलिए मोटे तौर पर हम कह सकते है कि एक QWERTY Keyboard में लगभग 100 Keys (±) होती है.

कीबोर्ड में मौजूद प्रत्येक कुंजी का अपना विशेष कार्य होता है. और इसी कार्य के आधार पर इनको निम्न छह श्रेणीयों में बाँटा गया है. जिनका वर्णन इस प्रकार है.

  1. Function Keys
  2. Typing Keys
  3. Control Keys
  4. Navigation Keys
  5. Indicator Lights
  6. Numeric Keypad

1. Function Keys

Function Keys Keyboard में सबसे ऊपर होती है. इन्हें Keyboard में F1 से F12 तक लिखा जाता है. Function Keys का उपयोग किसी विशेष कार्य को करने के लिए किया जाता है. इनका हर प्रोग्राम में अलग कार्य होता है.

अधिक जाने: सभी Function Keys (F1 – F12) की पूरी जानकारी

2. Typing Keys

सबसे अधिक उपयोग इन्ही keys का होता है. Typing keys में दोनो तरह की keys (alphabet और numbers) शामिल होती है, इन्हे सामुहिक रूप में Alphanumeric keys कहा जाता है. Typing keys में सभी तरह के symbols तथा punctuation marks भी शामिल होते है.

जब आप कम्प्यूटर टाइपिंग सीखते है तो भी इन्ही कुजियों का प्रशिक्षण ही करवाया जाता है. इसलिए, इन कुंजियों की जानकारी अच्छी तरह कर लेनी चाहिए.

टाइपिंग कुंजियों के बारे में हमने और अधिक जानकारी नीचे दी हुई है. इसलिए, इसे जरूर देंखे.

3. Control Keys

इन keys को अकेले या अन्य keys के साथ कोई निश्चित कार्य करने में इस्तेमाल किया जाता है. एक सामान्य Keyboard में अधिकतर Ctrl key, Alt key, Window key, Esc key का उपयोग Control keys के रूप में किया जाता है. इनके अलावा Menu key, Scroll key, Pause Break key, PrtScr key आदि keys भी control keys में शामिल होती है.

4. Navigation Keys

Navigation keys में Arrow keys, Home, End, Insert, Page Up, Delete, Page Down आदि keys होती है. इनका use किसी document, webpage आदि में इधर-उधर जाने में होता है.

5. Indicator Lights

Keyboard में तीन तरह की Indicator light (संकेतक) होती है. Num Lock, Scroll Lock और Caps Lock.

जब Keyboard में पहली light जली होती है तो इसका अर्थ है कि Numeric Keypad चालु है, और यदि ये बंद हो तो इसका अर्थ है कि Numeric Keypad बंद है.

दूसरी, light हमें letters के Uppercase और Lowercase के बारे में संकेत करती है. जब, ये बंद होती है तो letter lowercase में होते है, और जब ये चालु होती है तो letter uppercase में होते है.

तीसरी, जिसे Scroll Lock के नाम से जाना जाता है. यह हमें scrolling के बारे में संकेत करती है.

6. Numeric Keypad

इन्हे हम Calculator keys भी कह सकते है, क्योंकि एक Numeric keypad में लगभग (कुछ अतिरिक्त) एक calculator के समान ही keys होती है. इनका इस्तेमाल numbers लिखने में किया जाता है.


कुछ मुख्य Typing Keys और उनका उपयोग

1. Tab Key

Tab का use एक साथ कई अक्षरों का space देने के लिए किया जाता है. इसके अलावा भी इसके कई उपयोग है. Tab का use कुछ Keyboard Shortcuts में भी किया जाता है. टैब बटन कम्प्यूटर में केवले एक ही होता है. जो बाएं तरफ स्थित होता है.

2. Caps Lock Key

इस बटन का उपयोग सभी letters को uppercase (बड़ा) में लिखने के लिए किया जाता है. जब, Caps Lock ऑन रहता है तो सभी letters uppercase में लिखे जाएगें और ऑफ रहने पर lowercase में लिखे जाते है.

  • Uppercase Letters – A, B, C, D…
  • Lowercase Letters – a, b, c, d…

3. Shift Keys

Shift Keys का उपयोग letters को uppercase में लिखने के लिए किया जाता है. इसके अलावा किसी बटन के ऊपर वाले हिस्से को type करने के लिए भी Shift Keys का इस्तेमाल किया जाता है.

शिफ्ट बटन कम्प्यूटर में दो होते हैं. एक बायां शिफ्ट बटन और दूसरा दायां शिफ्ट बटन. जब, बड़ा अक्षर बाएं हाथ से टाइप करना है तब दायां शिफ्ट बटन दबाते है और दाएं हाथ से बड़ा अक्षर टाइप करने के लिए बायां शिफ्ट दबाते हैं.

4. Spacebar

Spacebar Keyboard में सबसे बड़ी key होती है. इसका उपयोग Cursor को एक space आगे खिसकाने के लिए किया जाता है.

5. Enter Key

Enter Key एक महत्वपूर्ण key है. इसका use अगली line शुरू करने के लिए किया जाता है. जब Enter को दबाया जाता है तो Cursor अगली line के शुरूआत में चला जाता है. Enter Key ‘OK’ button का कार्य भी करती है.

6. Backspace

Backspace का use Cursor के आगे के तथा select किए हुए text को delete करने के लिए किया जाता है. इसके साथ ही अलग-अलग सॉफ्टवेयर में इसका कार्य बदल जाता है.


कुछ मुख्य Control Keys और उनका उपयोग

1. Esc Key

Esc Key का use वर्तमान में चालु किसी task को cancel करने के लिए किया जाता है. Esc Key पूरा नाम Escape Key है.

2. Ctrl Key

Ctrl Key का पूरा नाम Control Key है. इसका use Keyboard Shortcuts में किया जाता है.

3. Alt Key

Alt Key का पूरा नाम Alter Key है, इसका use भी Keyboard Shortcuts में किया जाता है.

4. Windows Logo Key

इस Key का use Start Menu  को Open करने के लिए किया जाता है.

5. Menu Key

Menu Key माउस के Right Click के समान ही कार्य करती है. यह किसी चुने हुए प्रोग्राम से संबंधित विकल्पों को open करती है.

6. PrtScr Key

कम्प्युटर स्क्रीन की Image लेने के लिए इस Key का use किया जाता है. इस बटन का प्रैक्टिकल जानने के लिए आप हमारे इस ट्युटोरियल को देखिए.

इसे पढ़े – कम्प्यूटर और लैपटॉप स्क्रीन का फोटों कैसे खींचते है बिना कैमरा?


Navigation Keys का उपयोग

1. Arrow Keys

Arrow Keys चार होती है- Up Arrow, Down Arrow, Left Arrow तथा Right Arrow. इनका use cursor और Webpage को Arrows कि दिशा में सरकाने के लिए किया जाता है.

2. Home Key

Home Key का use cursor को किसी दस्तावेज के शुरूआत मे लाने के लिए किया जाता है. इसकी सहायता से एक Webpage और Document के एक दम शुरूआत में आ सकते है.

3. End Key

End Key का use cursor को किसी दस्तावेज के आखिर मे लाने के लिए किया जाता है. इसकी सहायता से एक Webpage और Document के एक दम नीचे जा सकते है.

4. Insert Key

Insert Key का use Insert mode को On तथा Off करने के लिए किया जाता है.

5. Delete Key

Delete Key का use Cursor के बाद के text, select किए हुए text तथा files एवं folder को delete करने के लिए किया जाता है.

6. Page Up Key

Page Up Key का use Cursor एवं किसी page को कुछ ऊपर सरकाने के लिए किया जाता है.

7. Page Down Key

Page Down Key का use Cursor एवं किसी page को कुछ नीचे सरकाने के लिए किया जाता है.

Learn Touch Typing

Numeric Keypad का उपयोग

Numeric Keypad Keyboard के दांये तरफ होता है. इसमें 0 से 9 तक संख्याए होती है. साथ ही गणीतिय चिन्ह- addition, subtraction, division, multiplication तथा decimal चिन्ह भी होते है.

Numeric Keypad in Computer Keyboard
Numeric Keypad

Numeric Keypad का use संख्याए लिखने के लिए किया जाता है. ये संख्याएं Keyboard में दूसरी जगह भी होती है, लेकिन Numeric Keypad से इन्हे जल्दी से लिखा जा सकता है. इसके अलावा Numeric Keypad का use Navigation Keys की तरह भी कर सकते है. Numeric Keypad को इस्तेमाल करने के लिए Num Lock को On रहना चाहिए.


कीबोर्ड को कम्प्यूटर से कैसे कनेक्ट करते है – How to Connect Keyboard to Computer in Hindi?

स्टेप #1 बिजली कनेक्शन बंद कर दें

सबसे पहले कम्प्यूटर में जाने वाली बिजली का स्विच बंद कर दें. बिजली चालु होने पर इस काम को करने की सलाह हम नही देंगे. अगर, आप नहीं कर सकते तो घर के किसी जानकार व्यक्ति से इस काम को करवाएं.

इसे नजरअंदाज ना करें आपकी जिंदगी का सवाल है.

स्टेप #2 कीबोर्ड कनेक्टर चैक करें

इसके बाद कीबोर्ड कनेक्टर का प्रकार चैक करें. यह कनेक्टर एक तार होता है. जिसका एक सिरा कीबोर्ड से जुड़ा हुआ रहता है और दूसरा सिरा बाहर निकला रहता है.

आपको बाहर वाले सिरे का आख्रिरी छोर देखना है.

अगर, कीबोर्ड का छोर गोल है तो वह PS2 Port है और चौकोर आयताकार है तब USB Port Connector है. सहायता के लिए नीचे ग्राफिक देंखिए आपको समझ आ जाएगा.

USB Port and PS2 Port Cable in Computer Keyboard

USB Connector वाला कीबोर्ड केबिनेट के USB Port में कनेक्ट होता है और PS2 Port वाला कीबोर्ड PS2 Port से कनेक्ट होगा.

स्टेप #3 केबिनेट में उपयुक्त कनेक्टर ढूंढ़े

इसके बाद कम्प्यूटर केबिनेट में उपयुक्ट कनेक्टर ढूँढ़ना है. इसे खोजने के लिए केबिनेट का पिछला हिस्सा अपनी तरफ कीजिए. और पोर्ट का पता लगा लिजिए.

PS2 Port and USB Port in Computer Cabinet

यदि आपको कम्प्यूटर केबिनेट में मौजूद पोर्ट्स के बारे में जानकारी नहीं है तो आप नीचे दी गई वेबपते पर क्लिक करके जान सकते है.

इसे पढ़े – कम्प्यूटर में मौजूद सभी पोर्ट्स के नाम

स्टेप: #4 कीबोर्ड को कम्प्यूटर कनेक्टर से कनेक्ट करें

अब आपने कीबोर्ड और कम्प्यूटर में कनेक्टर्स के बारे में जान लिया है. तो चलिए अब इन दोनों को एक दूसरे से कनेक्ट करते है.

पहले, कीबोर्ड तार को दाएं हाथ में पकड़ लिजिए. फिर उपयुक्त केबिनेट पोर्ट में कीबोर्ड कनेक्टर को घुसा दीजिए. इसे जोड़ते समय सावधानी बरतें और आराम से जोड़े ज्यादा ताकत ना लगाएं.

स्टेप: #5 कम्प्यूटर चालु करके चैक करें

जब कीबोर्ड जुड़ जाए तो कम्प्यूटर चालु करें और कीबोर्ड बटन दबाकर चैक करे की कीबोर्ड सही तरह से जुड़ा है या नहीं?

जुड़ने पर बटन काम करेंगे और नहीं जुड़ने पर बटन काम नहीं करेंगे.

कम्प्यूटर कीबोर्ड का इतिहास – Computer Keyboard History in Hindi

कम्प्यूटर कीबोर्ड का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है. मगर,  इसका पूर्वज टाइपराइटर हैं. इसलिए कीबोर्ड को भी टाइपराइटर जितना बुढा माना जा सकता है.

आधुनिक कम्प्यूटर कीबोर्ड का आविष्कार, Christopher Latham Sholes, ने सन 1868 में किया था.  क्योंकि इसी दिन इनको आधुनिक टाइपराइटर का पैटेंट हांसिल हुआ था.


कम्प्यूटर कीबोर्ड से संबंधित कुछ सामान्य सवाल-जवाब

सवाल – कम्प्यूटर कीबोर्ड क्या है?

जवाब – कम्प्यूटर कीबोर्ड एक प्रमुख इनपुट डिवाइस होता है. जिसका उपयोग कम्प्यूटर को निर्देश देने तथा टाइपिंग करने के लिए किया जाता है. कीबोर्ड पर इसके ऊपर बटन (कुंजी) उकेरे रहते है जिन्हे दबाने पर अक्षर, चिन्ह तथा विशेष कमांड्स निष्पादित होती है.

सवाल – एक कम्प्यूटर कीबोर्ड में कुल कितने बटन होते है?

जवाब – एक मानक कम्प्यूटर कीबोर्ड में कुल 104 बटन (कुंजीयां) होती है. लेकिन, यह संख्या कीबोर्ड निर्माता, कीबोर्ड प्रकार, कीबोर्ड डिवाइस के आधार पर कम या ज्यादा हो सकती है.  निष्कर्ष के तौर पर हम कह सकते है कि यह संख्या (±) 100 बटन के आसपास होती है.

सवाल – कीबोर्ड कितने प्रकार के होते हैं?

जवाब – मोटेतौर पर कम्प्यूटर कीबोर्ड दो प्रकार का होते है. एक QWERTY Keyboard और दूसरा Non-QWERTY Keyboard. इनके बारे में ज्यादा जानकारी हम पहले ही ऊपर बता चुके है.

सवाल – कीबोर्ड का आविष्कार किसने किया अथवा बनाया?

जवाब – एक अमेरिकी न्यूजपेपर पब्लिशर माननीय Christopher Latham Sholes ने QWERTY Keyboard का आविष्कार किया था. दुनिया का पहला टाइपराइटर बनाने में भी इनकी मुख्य भूमिका थी.  

आपने क्या सीखा?

इस लेख में हमने आपको बताया कि Keyboard क्या है – What is Keyboard in Hindi?. आपने Keyboard के बारे में विस्तार से जाना है.

हमे उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Keyboard की पूरी जानकारी हो गई है. और अब आपको Keyboard का उपयोग करने में आसानी होगी, तथा आप Keyboard को सहजता से इस्तेमाल कर पाएंगे.

आपसे एक निवेदन है इस लेख को अपने साथियों के साथ फेसबुक, वाट्सएप तथा अन्य माध्यमों से उन तक जरूर पहुँचाएं ताकि वे भी कम्प्यूटर कीबोर्ड की सारी जानकारी लेकर इसका इस्तेमाल करना सीख जाएं. अगर आपको कुछ भी शंका लगे या समझ ना आए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.

#BeDigital

— कुछ संबंधित Tutorials —

लेख आपको पसंद आया?
👍👎

कंप्यूटर की _बोर्ड क्या है?

  Keyboard  एक  इनपुट डिवाइस  है.  Keyboard का हिंदी में मतलब कुंजीपटल होता है . इसकी सहायता से हम  कम्प्यूटर  को निर्देश देते है. Keyboard ...